गंदे शीशे चमकाने के लिए अपनाये ये तरीके (सौ.सोशल मीडिया)
आजकल लोग घर को सजाने के लिए कांच का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है। मिरर वर्क से घर बहुत ही क्लासी लगता है। मिरर विंडो, रेलिंग के अलावा आजकल अलमारी में भी ग्लास लगने लगे हैं। शीशे को साफ करने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह के क्लीनर्स मौजूद हैं, लेकिन कई बार इनसे शीशे को साफ करने के बाद भी पूरी तरह से तसल्ली नहीं होती।
दाग और धब्बों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो पाता। अगर आप भी मिरर को चमकाने का ढूंढ़ रहे हैं कोई असरदार उपाय, तो यहां दिए गए तरीके आ सकते हैं आपके काफी काम।
कांच की साफ-सफाई के लिए कॉटन के कपड़े के बजाय मोजे का इस्तेमाल करें। इससे आप बहुत ही कम एफर्ट के साथ शीशा चमका सकते हैं। पानी में मोजे को भिगोकर इससे मिरर को साफ करें।
कांच को चमकाने के लिए मोजे के अलावा आप कागज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कागज की मदद से शीशे पर जमी गंदगी ही नहीं, बल्कि नमी को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
नींबू का रस साफ- सफाई का सबसे बेहतरीन उपाय है। जो हर तरह के दाग- धब्बों का मिनटों में कर देता है सफाया। इसके लिए नींबू के रस में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाएं और इसमें मोजे को भिगाकर उससे शीशे साफ करें।
यह भी पढ़ें-बच्चों के लिए कौन सा फल है बेहतरीन, जो दिन भर बनाए रखेगा एनर्जेटिक
शीशे को चमकाने में टेलकम पाउडर भी बेहद फायदेमंद है। जिससे दाग-धब्बे को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए मिरर पर पाउडर छिड़क दें और कुछ देर बाद मोजे से इसे पोंछ दें।
मिरर की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा सा घोल तैयार कर लें।
इसके लिए शीशे को पहले गीला करें। इसके बाद उस पर बेकिंग सोडा का घोल डालें और सॉल्ट स्पंज की मदद से साफ करें। अच्छे से शीशे की सफाई करने बाद उसे सूखे हुए माइक्रोफाइबर के कपड़े से रगड़ें। इससे सभी दाग आराम से साफ हो जाएंगे।