
किक डे पर लाइफ से आउट करें बुरी आदतें (सौ.सोशल मीडिया)
Kick Day Tips : 14 फरवरी को प्यार के मौसम वैंलेटाइन डे के मनाने बाद 15 फरवरी से एंटी-वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। यह दिन कपल्स के बीच का आपसी मतभेद होता है यानि जहां इश्क का इजहार किया वहां इनकार आना भी कहीं लाजमी हो जाता है। एंटी-वेलेंटाइन वीक को हमेशा नेगेटिव मानने की बजाय उसे पॉजिटिव लेना भी जरूरी होता है। इसके लिए हमारी जिंदगी में ऐसी कई बातें या हमारी बुरी आदतें है जिन्हें आउट करना जरूरी होता है।
एंटी-वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानि किक डे है जो आज 16 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप भी अपनी जिंदगी की कुछ बुरी आदतों को दूर कर दें जो आपकी जिंदगी के लिए सही नहीं है।
आप अगर अपनी जिंदगी को चिंता मुक्त बनाना चाह रहे है तो आपको यहां पर इन बुरी बातों को आउट कर देना चाहिए।
1- बुरी आदतों से बचें
अगर आपको लगता हैं कि, आपकी कोई आदतें है जो बुरी है इसे लेकर आस-पास के लोग आपसे नाराज रहते है तो आपको इन्हें जिंदगी से आउट कर देना चाहिए। यहां पर आप किक डे के दिन अपनी बुरी आदतों को किक कर इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
2- सोशल मीडिया
अगर आप दिन भर सोशल मीडिया के दीवाने बने रहते हैं तो आपको इसे त्यागने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए। अगर आपकी यह आदत, लत की तरह हो गई है तो आप किक डे के दिन इस बुरी आदत को किक मार सकते हैं। इसके लिए आप एक टाइम टेबल बना लें और उसका पालन करें।
3-देर रात जागना
यहां पर आपकी आदत अगर देर रात जागने और सुबह जल्दी उठने की नहीं है तो इस आदत को आज से ही सुधार लें। अगर नींद की कमी से आप जूझते रहे तो कई प्रकार की बीमारियां आपको घेर लेती है शारीरिक स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इस किक डे पर आदत को बदलने की कोशिश करें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी इस तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
4-नकारात्मक लोग से रहें दूर
अगर आप ऐसे लोगों के माहौल में रह रहे हैं जो आपको प्रोत्साहित करने की बजाय हतोत्साहित कर रहे है तो उनका साथ आज ही छोड़ दें। पके फ्रेंड लिस्ट में भी नकारात्मक लोग हैं तो उन्हैं अपने जीवन से निकाल दें क्योंकि ये आपके विकास को अवरूद्ध करते हैं। आपकी सोच को बदल देते हैं।






