
नई दिल्ली: तारीख बदलती है और नया साल लग जाता है, साथ ही जिंदगी में कई सारी नई चीजें आ जाती है। आज 31 दिसंबर है, कुछ घंटों बाद नया साल लगने वाला है। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए और एक नया साल यानी नया मौका मिलता है, जिसमें हम सब यही कामना करते है कि यह साल हमारे तथा हमारे अपनों के लिए बेहद अच्छा हो, खुशहाली भरा हो।
वर्तमान में ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक तोर पर या ज्यादा पैमाने पर नए साल का जश्न तो हम नहीं मना सकते, लेकिन अपनों को नए साल की बधाइयां देने से भला आपको कौन रोक सकता है। जी हां इसलिए आज हम आपके लिए आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाइयां देने के लिए नववर्ष के बधाइयां संदेश लाएं है।
बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

इन खूबसूरत Happy New Year Wishes, Quotes & Message के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते है।






