ग्लोइंग स्किन और घी (सौ. फ्रीपिक)
Ghee Benefits for Skin: आज के समय में प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल स्किन का कालापन और कम उम्र में झुर्रियों का कारण बनती जा रही है। इसके लिए लोग हजारों ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ देसी घी चेहरे की कई समस्या को दूर कर सकता है। रात को सोने से पहले इसका सही इस्तेमाल स्किन पर निखार ला सकता है।
घी न केवल सुंदरता बढ़ाने के काम आता है बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। घी में विटामिन ए, डी, ई और के साथ-साथ ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा भरपूर होती है। यह स्किन को गहराई से पोषण देता है और मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है त्वचा में कोलेजन कम होने लगता है जिससे झुर्रियां पड़ती हैं। घी त्वचा में कोलेजन के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से फाइन लाइन्स कम होने लगती हैं। वहीं घी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे के काले धब्बों और पिगमेंटेशन को हल्का करने में प्रभावी भूमिका निभाते हैं जिससे चेहरा बेदाग नजर आता है।
घी (सौ. फ्रीपिक)
यह भी पढ़ें:- योग नहीं कर पा रहे? बस 5 मिनट की गहरी सांस से पाएं मानसिक शांति और ऊर्जा, मिलेगा फायदा
नेचुरल ग्लो : यह त्वचा की प्राकृतिक चमक वापस लाता है और डलनेस को खत्म करता है।
एंटी-एजिंग गुण: घी में मौजूद गुण ढीली पड़ती त्वचा में कसाव लाते हैं।
गहरी हाइड्रेशन: रूखी त्वचा वालों के लिए यह सबसे बेहतरीन मॉइस्चराइजर है जो नमी को लॉक करता है।
डार्क सर्कल्स से राहत: आंखों के नीचे घी की हल्की मसाज करने से काले घेरे कम होते हैं।
दाग-धब्बों का सफाया: मुंहासों के पुराने निशान और सनबर्न को ठीक करने में घी कारगर है।
रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाने से स्किन नेचुरली ग्लो करती है। लेकिन ध्यान रहे कि चेहरे पर हमेशा शुद्ध घी का उपयोग करें मिलावटी घी का इस्तेमाल स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो घी का उपयोग करने से बचना चाहिए।