
दोमुंहे बालों की समस्या
Hair Care: लंबे, घने और काले बाल किसे पसंद नहीं होते, लेकिन आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और असंतुलित खान-पान की वजह से बाल काफी कमजोर हो जाते हैं। कम उम्र में ही बालों का सफेद होना और लगातार बालों का झड़ना लोगों को काफी परेशान कर देता है।
इसके अलावा एक और समस्या है, जिससे महिलाएं परेशान रहती हैं। ये समस्या है बार-बार बालों का दोमुंहा और रूखे होना। ऐसे में यहां आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
नारियल का तेल
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, नारियल का तेल भी दोमुंहे बालों से छुटकारा दिला सकता है। ये काफी पुराना और असरदार तरीका है, नारियल का तेल बालों पर लगाने से बाल रिपेयर होते हैं और उन्हें मजबूती मिलती हैं। नारियल के तेल को हल्का गर्म कर 15 मिनट तक बालों में मसाज करें। करीब दो घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें।
एलोवेरा जेल
अगर आपके घर में एलोवेरा का पेड़ लगा है तो इसका ताजा जेल बाल धोने के तीस मिनट पहले अच्छी तरह से सिर पर लगाएं। तीस मिनट के बाद बालों को धो लें। एलोवेरा जेल आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है, इसके साथ ही इसके इसके इस्तेमाल से आपके दोमुंहे बाल खत्म हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें-चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले और बाद में इन बातों का ज़रूर रहे ख़्याल, वरना ऐसे हो सकते हैं परिणाम
हेयर ट्रिमिंग
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाना है तो हर तीन से चार महीने में बालों को हल्की सी ट्रिमिंग करवाएं। इससे दोमुंहे बाल कम तो होते ही हैं, उनका टूटना-झड़ना भी कम होता है। यह काफी अच्छा उपाय माना जाता है।
पपीते का हेयर पैक
ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो, पपीता बालों को नौरिश करने का काम करता है। यह बालों की खोई चमक को भी वापस ला सकता है। इसे बनाने के लिए पपीते को अच्छी तरह से मैश करें और उसमें दही मिला लें। इस मास्क को करीब 30 मिनट तक बालों में लगाएं और फिर बालों को शैंपू से अच्छी तरह धोएं।
अंडे का पैक
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अंडे का पैक लगा सकते है। अंडा बालों को अच्छी तरह कंडीशनिंग करता है। अंडे में ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिलाकर बालों की लंबाई के हिसाब से मास्क बनाएं और कम से कम 30 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद अच्छी तरह हेयर वॉश कर लें।






