बालों में अंडा लगाने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Balo Me Egg Kaise Lagaye: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखना आसान नहीं होता है। बदलते मौसम का असर सेहत के साथ ही बालों और त्वचा पर भी पड़ता है। बालों के झड़ने के साथ ही टूटकर गिरने की समस्या देखने के लिए मिलती है। बालों में इस प्रकार की समस्याएं आने के बाद लोग महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है फायदा तो मिलता है लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी सामने आते है। बालों के झड़ने की समस्या हमारे खानपान के साथ प्रदूषण, अनहेल्दी खानपान, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के जरिए भी बढ़ जाती है। अंडा, बालों के लिए प्राकृतिक उपाय में से एक है जिसे लगाने या खाने से प्रोटीन की पूर्ति होती है। चलिए जानते है बालों में अंडा लगाने के फायदे।
बालों की समस्याओं के लिए अंडे को लगाया जाता है। दरअसल इसमें प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स होते है। यह बालों को अंदर से ताकत देता है तो वहीं पर अंडे से बने हेयर मास्क बालों के बढ़ने, उन्हें मजबूत करने और रूखेपन को कम करने में मददगार होते हैं. साथ ही ये बालों को प्राकृतिक चमक भी देते हैं।
ये भी पढ़ें- रात की बची बासी रोटी से भूलकर नहीं करें परहेज, शरीर को मिलते है असरदार फायदे
बालों की समस्या से परेशान होने की वजह से असरदार उपाय करना चाहिए। अगर आप हफ्ते में 1-2 बार अंडे से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे. अंडे से तैयार मास्क को आप बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाएं, 20 मिनट तक रखने के बाद ही बाल पानी से साफ करें।यदि किसी को अंडे से एलर्जी है, तो एक बार एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही बालों में इसे अप्लाई करें।