होली के बाद स्किन और बालों की देखभाल कैसे करें?

Image Source: Freepik

Date-15-03-2025

होली खेलने के बाद चेहरे और बालों को काफी निकसान होता है।

चेहरे और बालों को नुकसान 

ऐसे में कुछ काम को करने से आप अपने चेहरे और बालों को सुरक्षित रख सकते है।

ध्यान रखना

माइल्ड फेसवॉश या दूध और रुई की मदद से रंग साफ करें, स्किन पर रगड़ने से बचें।

चेहरे की सफाई

दही और बेसन का स्क्रब लगाकर स्किन से टॉक्सिन हटाएं और नमी बनाए रखें।

स्क्रबिंग करें

नारियल तेल, एलोवेरा जेल या हल्का मॉइश्चराइजर लगाकर स्किन को हाइड्रेट करें।

मॉइश्चराइजर लगाएं

पहले बालों में तेल लगाकर 30 मिनट तक छोड़ें, फिर माइल्ड शैंपू से धोएं।

बालों की सफाई

बालों में दही, अंडा या एलोवेरा मास्क लगाएं, जिससे बाल नरम और हेल्दी बनें।

डीप कंडीशनिंग

लिप बाम लगाएं और आंखों को ठंडे पानी से धोएं, खीरे का रस भी इस्तेमाल करें।

होठों और आंखों की देखभाल

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए ज्यादा पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें।

खूब पानी पिएं

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 स्मार्ट तरीके