एलोवेरा से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स (सौ.सोशल मीडिया)
आमतौर पर एलोवेरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके जैल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की चमक बढ़ाने से लेकर पिंपल्स, झुर्रियां और दाग-धब्बों को हटाने में बड़ा कारगर होता है।
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, एलोवेरा भले ही नेचुरल हो, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आइए जानते है एलोवेरा का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर स्किन टाइप पर एलोवेरा एक जैसा असर नहीं करता। कुछ लोगों को इससे एलर्जी, जलन, दाने या दाग धब्बे जैसी दिक्कतें हो जाती हैं।
एलोवेरा जैल को ज्यादा देर तक चेहरे पर छोड़ना स्किन को ड्राई बना सकता है।
किसी भी नए प्रोडक्ट की तरह एलोवेरा का भी पैच टेस्ट जरूरी है। क्योंकि हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए पहले एलोवेरा को हाथ या कान के पीछे लगाकर जांच लें।
कई लोग एलोवेरा जैल को पूरी रात चेहरे पर लगा छोड़ते हैं, जिससे त्वचा रूखी और डल हो सकती है।
एलोवेरा लगाने के बाद तेज धूप में जाने से स्किन पर जलन और पिग्मेंटेशन हो सकती है।
कुछ स्किन टाइप्स को रोजाना एलोवेरा जैल सूखा और रुखा बना सकता है।
इम्यूनिटी का पावर हाउस है यह सब्जी, स्किन की खूबसूरती के साथ सेहत इन मामलों के लिए वरदान से कम नहीं
सस्ते या मिलावटी एलोवेरा जेल स्किन को फायदे की जगह नुकसान दे सकता है।
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, नेचुरल चीजें भी तब तक ही फायदेमंद होती हैं जब तक उनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। एलोवेरा का भी इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है, वरना इसके साइड इफेक्ट्स चेहरे को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं।