IndiGo विमान (Image- Social Media)
Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में इंजन की खराबी आने के कारण मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान उड़ान भरने के बाद काफी देर तक आसमान में ही मंडराता रहा, लेकिन इंडिगो फ्लाइट 6E 6271 के पायलट की सूझबूझ और समय पर लिए गए निर्णय ने 191 लोगों की जान बचा ली। पायलट ने अंतिम समय पर ‘पैन पैन पैन’ का कॉल दिया, जो एक इमरजेंसी सिग्नल होता है, जिसके बाद फ्लाइट को मुंबई में सुरक्षित उतार लिया गया। अगर यह कदम समय रहते नहीं उठाया जाता, तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था।
अब जानते हैं पूरी जानकारी। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर HT को बताया कि दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 6271 के पायलट ने मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने से पहले “पैन पैन पैन” कहा था। सबसे पहले यह समझते हैं कि इस शब्द का मतलब क्या होता है।
‘पैन पैन पैन’ एक अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन संदेश (emergency signal) है, जो विमानों की उड़ान के दौरान संचार में इस्तेमाल किया जाता है। यह तब कहा जाता है जब कोई स्थिति गंभीर होती है, लेकिन तुरंत जानलेवा नहीं मानी जाती। यह एक तरह का अलर्ट होता है, जो बताता है कि विमान या जहाज को किसी प्रकार की समस्या है, जैसे तकनीकी खराबी, और उसे तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- 1 अगस्त से बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री, CM नीतीश कुमार ने खुद किया ऐलान
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI‑171 उड़ान भरने के करीब 30 सेकंड बाद हादसे का शिकार हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई, और जहां ये विमान गिरा वहां पर भी 19 लोग मारे गए। केवल एक ब्रिटिश नागरिक बच पाया। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों इंजन के फ्यूल कट‑ऑफ स्विच गलती से बंद हो गए, जिससे इंजन बंद हो गए। ब्लैक बॉक्स में एक पायलट दूसरे से पूछता है, “तुमने क्यों बंद किया?” लेकिन दूसरा मना करता है। ये अभी साफ नहीं है कि गलती तकनीकी थी या फिर इंसानी। मामले की जांच चल रही है।