ट्रैफिक डायवर्ट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Ganesh Visarjan: गणेशोत्सव के 10 दिन पूर्ण हो गए हैं। अब बाप्पा की विदाई का समय आ गया है जिसके लिए श्रद्धालु तैयार हैं। शनिवार को सैकड़ों घरेलू और सार्वजनिक मंडलों से गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए कृत्रिम टैंक तक धूमधाम से ले जाया जाएगा। गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान यातायात समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विसर्जन के अवसर पर मार्गों में परिवर्तन किया जाएगा। जुलूस के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए आवश्यकता अनुसार वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था शनिवार, 6 सितंबर से रविवार, 7 सितंबर तक लागू रहेगी। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी ने आदेश जारी किए हैं। इस दौरान सिटी में सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
सीए रोड से फुटला की ओर जाने वाला जुलूस रामझूला होते हुए एलआईसी चौक, सदर पुलिस स्टेशन से जापानी गार्डन चौक होते हुए आगे की ओर प्रस्थान करेगा। वैरायटी चौक से फुटाला की ओर जाने वाला जुलूस महाराजबाग चौक होते हुए भोले पेट्रोल पंप, अहिंसा चौक, लॉ कॉलेज चौक से रविनगर चौक होते हुए आगे जाएगा।
बजाजनगर से कोराडी जाने वाले सार्वजनिक मंडलों को शंकरनगर चौक होते हुए लॉ कॉलेज, जापानी गार्डन, ओल्ड कॉटोल नाका चौक से पागालखाना चौक होते हुए आगे प्रस्थान करना होगा। रहाटे कॉलोनी से निकलने वाला जुलूस संविधान चौक से छावनी वाई पॉइंट पागलखान चौक होते हुए आगे जाएगा। इसी तरह अन्य मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – Nagpur News: 8 सितंबर को इन इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति, सभी जोन के हिस्से रहेंगे प्रभावित