दामाद ने की ससुर की हत्या (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Crime: नागपुर जिले के कुही तहसील के परसोड़ी राजा शिवार में बुधवार को सुबह दामाद ने धारदार हथियार से अपने ससुर की हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पुराने पारिवारिक विवाद के कारण हुई। मृतक ससुर का नाम देवराव बलिराम ठाकरे (63) परसोड़ी राजा, तहसील कुही निवासी बताया गया।
जानकारी अनुसार बुधवार को सुबह 9 से 11 बजे के बीच देवराव ठाकरे परसोड़ी शिवार में घोड़मारे के खेत में घास काटने गए थे। खेत में अकेले होने का फायदा उठाकर, उनके दामाद विलास चमरू कोलते, टांडा, ताल, वर्तमान में परसोड़ी राजा, कुही निवासी ने उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में देवराव गंभीर घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक देवराव की बड़ी बेटी ज्योति की शादी करीब 18 साल पहले आरोपी विलास कोलते से हुई थी। हालांकि शादी के बाद से ही ज्योति को अपने ससुराल वालों से परेशानी होने लगी थी। आरोपी शराब का आदी है। मजदूरी करके पैसे शराब में उड़ा देता था और घर आकर रोज़ अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। वह समय-समय पर पत्नी के साथ मारपीट भी करता था।
इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर, पीड़ित की पत्नी कुछ समय पहले अपने दो बच्चों के साथ मायके परसोड़ी राजा में अपने पिता के पास रहने आ गई थी। पिछले दो-तीन महीने से आरोपी विलास भी परसोड़ी राजा में रहने आया था। मृतक के ससुर ने उसे बगल में रहने के लिए एक कमरा दे रखा था। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आ रहा है कि आरोपी ने अपने ससुर की हत्या किसी पुराने विवाद के चलते की है।
यह भी पढ़ें – लाडली बहन योजना में नया नियम लागू, अब पति या पिता का भी होगा KYC, लाडली के कारण अटका 361 MLA का फंड
हत्या के बाद आरोपी विलास कोलते खुद ही वेलतूर थाने में पेश हुआ और अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से परसोड़ी राजा गांव में खलबली मच गई है। इस प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, सहा। पुलिस अधीक्षक अनिल मस्के व उपविभागीय पुलिस अधिकारी उमरेड वृष्टि जैन के मार्गदर्शन में वेलतूर पुलिस थाने के थानेदार प्रशांत मिसाले कर रहे हैं।