शिबू सोरेन, फोटो: सोशल मीडिया
Shibu Soren Untold Stories: शिबू सोरेन का कई बार प्रशासन से टकराव रहा। कई ऐसे मौके आए जब उनको तलब किया गया। शिबू सोरेन का ऐसा ही एक प्रसंग उस समय के धनबाद के डीसी केबी सक्सेना के बीच का है जो भारतीय प्रशासनिक इतिहास में एक दुर्लभ उदाहरण बन गया।
साल 1975 में केबी सक्सेना को धनबाद का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया था। उन्हें स्पष्ट आदेश मिला था कि शिबू सोरेन को किसी भी हालत में गिरफ्तार करना है। सक्सेना ने कार्रवाई की योजना बनाई, लेकिन जल्द ही उन्हें यह समझ आ गया कि शिबू कोई सामान्य अपराधी नहीं बल्कि आदिवासियों के हक के लिए लड़ने वाले एक जननेता हैं।
एक दिन सक्सेना इसी सोच के तहत बिना किसी सुरक्षा के जंगल में शिबू के ठिकाने पर पहुंच गए। वहां सैकड़ों आदिवासी तीर-कमान के साथ पहरेदारी कर रहे थे। शिबू ने जब सुना कि कोई अधिकारी मिलने आया है, तो सक्सेना को अपने पास बुलाया और खाट पर बैठाया।
सक्सेना ने शिबू को समझाया, “आप आदिवासियों के मसीहा हैं, लेकिन जंगल में रहकर हमेशा लड़ते नहीं रह सकते। बेहतर होगा कि आप कानून के सामने सरेंडर करें, वरना किसी दिन पुलिस की गोली का शिकार हो जाएंगे।” इस संवाद ने शिबू को सोचने पर मजबूर कर दिया। यह प्रशासन की ओर से पहला मानवीय दृष्टिकोण था।
कुछ ही दिनों बाद सक्सेना फिर पहुंचे। इस बार एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ। एक बड़ी जनसभा हुई जिसमें करीब 25 हजार आदिवासी जुटे। इस सभा में सक्सेना ने सार्वजनिक रूप से कहा कि शिबू आदिवासियों के सच्चे नेता हैं और सरकार को उनसे बात करनी चाहिए। इस बयान से शिबू की स्थिति और मजबूत हो गई। हालांकि इस घटनाक्रम से शोषक वर्ग और महाजन समुदाय नाराज हो गया और राजनीतिक विरोध बढ़ने लगा।
हालात ऐसे बन गए कि सक्सेना का तबादला कर दिया गया। लेकिन जाने से पहले उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर शिबू की भूमिका और आदिवासी संघर्ष की असलियत बताई।
सक्सेना के स्थान पर आए नए डीसी ने भी शिबू से संपर्क बनाए रखा। सितंबर 1975 में शिबू को कहा गया कि वे थाने आएं, वहां मुख्यमंत्री उनसे बात करना चाहते हैं। प्रशासन ने यह भी भरोसा दिलाया कि अगर वे सहयोग करेंगे तो सभी केस धीरे-धीरे खत्म कर दिए जाएंगे। शिबू को यह भी बताया गया कि उन्हें कुछ दिन जेल में रहना पड़ेगा, ताकि कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। प्रशासन ने उनके समर्थकों को आश्वस्त किया कि कुछ भी गलत नहीं होगा। आखिरकार शिबू सोरेन ने आत्मसमर्पण कर दिया।
शिबू और उनके साथियों को धनबाद जेल में रखा गया जहां डीसी खुद उनकी सुविधाओं की निगरानी कर रहे थे। कुछ दिन बाद उन्हें बोकारो ले जाया गया, जहां मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने शिबू से कहा कि सभी केसों को खत्म करने की प्रक्रिया जारी है और अगर वे जमानत के लिए आवेदन करेंगे तो सरकार विरोध नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा: अब मिलेगा 3075 लोगों का सुराग! 12 साल बाद फिर शुरू होगी नरकंकालों की खोज
कुछ ही समय में शिबू सोरेन और उनके साथी जेल से रिहा कर दिए गए। प्रशासन और आंदोलनकारी नेतृत्व के बीच इस समन्वय ने न केवल एक टकराव को टाल दिया, बल्कि झारखंड आंदोलन की एक नई राजनीतिक दिशा भी तय कर दी।