व्लादिमीर पुतिन, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की
मास्को: रूस और यूक्रेन हाल ही में युद्धविराम को लेकर बातचीत शुरू हुई थी। इसी बीच रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन अटैक कर उनकी हत्या की कोशिश की है। रूस ने आरोप लगाया है कि इस हफ्ते पुतिन कुर्स्क दौरे पर गए थे। यहां उनके हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमले हुए थे, जिसे रूसी एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ड्रोन हमले की खबर ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों ने युद्धविराम लेकर अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि दोनों देशों ने एक-दूसरे के विरुद्ध अपने हमलों की तीव्रता को कम नहीं किया है और लगातार हमले कर रहे हैं। रूसी सेना ने शनिवार की रात को यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले को अंजाम दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब एक दिन पहले ही दोनों देशों के बीच बंधकों की अदला-बदली हुई थी।
रूस की ओर से किया गया हमला सभी के लिए हैरानी भरा रहा। खासकर तब जब खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो बार मानवीय आधार पर युद्धविराम पर अपनी सहमति दे चुके थे। शनिवार को किए गए ड्रोन हमले में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित बड़े हिस्से को निशाना बनाया। यूक्रेन के जहाज को रूस की मिसाइल ने ओडेशा पोर्ट पर डुबो दिया है। रूस ने दावा किया कि जहाज में गोला-बारूद भरा था।
वहीं, यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि उसने रूस के 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को रास्ते में ही गिरा दिया, लेकिन इसके बावजूद कई इमारतें तबाह हो गईं और आम लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस हमले के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ 30 दिन के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है ताकि शांति वार्ता की संभावना बन सके। दोनों देशों के बीच 1000-1000 बंदियों की अदला-बदली भी पूरी हो चुकी है।
तीन गाड़ियों को उड़ाया…पाकिस्तानी सेना के काफिले पर खूनी हमला, 32 जवानों की मौत
हमले की शुरुआत शुक्रवार रात को हुई जब रूस ने एक के बाद एक 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। खमेलनित्सकी में चार लोगों की मौत हुई जबकि कीव में 11 लोग घायल हो गए। जाइटॉमिर में तीन बच्चों की मौत ने सभी को झकझोर दिया। खारकीव, मायकोलाइव और टर्नोपिल जैसे शहरों में भी बमबारी से इमारतें और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा।