
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Wardha Patwari Bribery Case News: वर्धा किसान से पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। किसान के पास देने के लिए पैसे नहीं होने से उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो की ओर शिकायत की। एसीबी ने जाल बिछाकर तलाठी को 3000 रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अल्पभूधारक किसान (65 वर्ष) ने शिकायत की थी कि वे अपने खेत के सातबारा रिकॉर्ड में सुधार के लिए रे पटवारी कार्यालय थे पहुंचे दौरान आरोपो ग्रापं काजली के पटवारी ललीतकुमार रामकृष्णाजी जोगे (40) ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 3,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता ने यह जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद 14 जनवरी को कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस निरीक्षक कान्होपात्रा बन्सा के नेतृत्व नेतृत्व में दो पंचों की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई। इस दौरान आरोपी को 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई है। आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 9000 रुपये है।
यह भी पढ़ें: वर्धा में लाड़ली बहन योजना पर संकट, पोर्टल समस्या से लाभार्थी परेशान हैं।






