(डिजाइन)
Only 4 Days Left In November Complete These Important Works: नवंबर का महीना खत्म होने में अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। इन चार दिनों में कई जरूरी वित्तीय और बैंकिंग कार्यों की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी। अगर समय पर ये काम नहीं किए गए तो पेंशन रुक सकती है और बैंकिंग सुविधाएं बंद हो सकती हैं। इसलिए इन सभी प्रक्रियाओं को समय रहते पूरा करना बेहद जरूरी है।
देश भर के सभी पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। इस वर्ष भी 30 नवंबर अंतिम तारीख है और यदि प्रमाणपत्र समय पर जमा नहीं हुआ तो दिसंबर की पेंशन रोक दी जाएगी। बाद में प्रमाणपत्र जमा करने पर पेंशन दोबारा शुरू की जा सकती है। आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं, जीवन प्रमाण ऐप, डोरस्टेप बैंकिंग, डाकघर या बैंक में बायोमेट्रिक से आसानी से जमा किया जा सकता है।
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को NPS से नई एकीकृत पेंशन योजना (UPPS) में ट्रांसफर होने का मौका दिया है। अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 है। यह तारीख पहले जून और बाद में सितंबर तक बढ़ाई गई थी। UPPS योजना में सुरक्षित पेंशन और टैक्स लाभ मिलते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक ने चेतावनी जारी की है कि जिन खातों में KYC अपडेट 30 सितंबर तक होना था, उन्हें 30 नवंबर तक अपडेट न करने पर लेन-देन रोक दिया जाएगा। KYC अपडेट ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सऐप, पोस्ट या किसी भी शाखा के माध्यम से किया जा सकता है।
अक्टूबर 2025 माह के लिए TDS चालान-cum-स्टेटमेंट फाइलिंग की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर है। जिन करदाताओं की अंतरराष्ट्रीय या विशेष वित्तीय लेन-देन रिपोर्टिंग अनिवार्य है, उन्हें भी इसी तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें: नवभारत बिजनेस समिट: कजाकिस्तान में अमृता फडणवीस ने कहा- वसुधैव कुटुंबकम मंत्र से समृद्ध होगी दुनिया
अगर अब तक आपने ये काम पूरे नही किये हैं जो जल्द ही पूरे करें। भीड़ और परेशानी से बचने के लिए सभी कार्य आज ही पूरे करवा सकते, वरना पेंशन, बैंकिंग और टैक्स सेवाओं में दिक्कत आ सकती है।