राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुरू की नप चुनाव की तैयारियां (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: गोंदिया शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर परिषद चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, रेलटोली कार्यालय में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष प्रेमकुमार रहांगडाले की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जैन ने कहा कि गोंदिया नगर परिषद में होने वाले चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक पार्षद व नगराध्यक्ष को जिताकर गोंदिया शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने, शहर के विकास, उन्नति व प्रगति के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में गोंदिया शहर की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
शहर में ठोस अपशिष्ट, पेयजल समस्या, शहर में बढ़ती यातायात समस्या, भूमिगत जल निकासी के कारण पूरे गोंदिया शहर की सड़कों व नालियों की खराब स्थिति, सफाई के अभाव में शहर में जगह-जगह गंदगी जैसी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने आगे कहा कि गोंदिया नगर परिषद चुनाव में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करें और गोंदिया शहर के विकास और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक उम्मीदवारों और नगराध्यक्ष को जिताने के लिए मिलकर काम करें।
ये भी पढ़े: सेवाग्राम विकास योजना के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करें, समिक्षा बैठक में पालकमंत्री भोयर के निर्देश
बैठक में राजेंद्र जैन, प्रेमकुमार राहंगडाले, राजलक्ष्मी तुरकर, देवेन्द्रनाथ चौबे, विनोद हरिनखेड़े, अशोक सहारे, मोहन पटले, नानू मुदलियार, माधुरी नासरे, बालकृष्ण पटले, केतन तुरकर, दिनेश अग्रवाल, प्रेम जयसवाल, साजन वाधवानी, लख्मीचंद रोचवानी, चिराग पटेल, भगत ठकरानी, सतीश देशमुख, विनोद पंधारे, राजू एन। जैन, झलक बिसेन, मनोज जोशी, हरबख्श गुरुनानी, लवली होरा, मनोहर वालदे, खालिद खान, प्रवीण रूपारेल, अनुज जयसवाल, रवि मुंदडा, नागो बंसोड़, अखिलेश सेठ, कुंदा दोनोडे, आशा पाटिल आदि उपस्थित थे।