मनीष पॉल, गजराज राव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Manish Paul And Gajaraj Rao Funny Dance Video: बॉलीवुड की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। खासकर इसका गाना ‘बिजुरिया’ सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस बीच एक्टर मनीष पॉल और सीनियर एक्टर गजराज राव का मजेदार डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
दरअसल, मनीष पॉल ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पूरे जोश के साथ ‘बिजुरिया’ गाने के हुक स्टेप कर रहे हैं। उनके साथ बैठे गजराज राव भी स्टेप्स ट्राई करते नजर आते हैं। मनीष उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं, “क्या बात है सर, कमाल कर रहे हैं।” इस पर गजराज हंसी-मजाक में जवाब देते हैं, “अरे समोसे खा लिए हैं, एसिडिटी हो रही है। कुछ लेकर आओ!”
वीडियो का क्लाइमेक्स और भी मजेदार है। डांस खत्म होते ही दोनों कलाकार प्रमोशन मोड में आ जाते हैं। जहां गजराज राव दर्शकों से अपील करते हैं कि वे मनीष की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थिएटर में जरूर देखें, वहीं मनीष भी गजराज की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की तारीफ करते हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए मनीष ने कैप्शन में लिखा कि “लो जी… ‘जॉली एलएलबी 3’ के खैतान साहब अब ‘बिजुरिया’ पर थिरक रहे हैं। गजराज राव सर, आपको ढेर सारा प्यार और कहना चाहूंगा कि इस फिल्म में आप गज़ब लग रहे हैं। दोस्तों, दोनों फिल्में थिएटर में जाकर देखना न भूलें।”
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के रंग में रंगीं देबिना बनर्जी, शेयर की दुर्गा पूजा के खास मायने, कहा- हमारे अंदाज अलग हैं
कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल गए। फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि “ये तो डबल धमाका है” और “एसिडिटी वाला डायलॉग इस साल का बेस्ट है।” गौर करने वाली बात यह है कि ‘बिजुरिया’ गाना पहली बार साल 1999 में सोनू निगम के एल्बम ‘मौसम’ में रिलीज हुआ था। इसे सोनू निगम ने खुद लिखा और गाया था, जबकि म्यूजिक रवि पवार ने दिया था। अब इसे नए अंदाज में सोनू निगम और असीस कौर ने गाया है, और म्यूजिक तनिष्क बागची व रवि पवार ने तैयार किया है। बता दें, फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस कर रहा है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)