देबीना बनर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Debina Bonnerjee Navratri 2025: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच उन्होंने शुक्रवार को अपने फैंस को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ त्योहार के महत्व को बताया बल्कि बंगाली परंपराओं की झलक भी दिखाई।
दरअसल, देबिना ने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, “हैप्पी नवरात्रि! आज मैं सेट पर नवरात्रि के लिए तैयार हो रही हूं। भारत में नवरात्रि का मतलब है नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति, लेकिन हम बंगालियों के लिए खास मायने आखिरी पांच दिनों के होते हैं।”
उन्होंने समझाया कि बंगाली परंपरा में मां दुर्गा को बेटी की तरह माना जाता है, जो साल में एक बार मायके आती हैं। इस दौरान मां अपने साथ लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय और भगवान गणेश को भी लाती हैं। यही वजह है कि दुर्गा पूजा बंगाल में सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक मिलन का भी प्रतीक है।
देबिना बनर्जी ने बताया कि इन पांच खास दिनों में उनके घर पर खाना नहीं पकता। लोग पंडालों में जाते हैं, वहां के स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते हैं और उत्सव की मस्ती में खो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों का सबसे बड़ा आकर्षण है नए-नए आउटफिट्स पहनना। खासकर अष्टमी पूजा के लिए सबसे खूबसूरत कपड़े संभालकर रखे जाते हैं।
अभिनेत्री ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि हर दिन का एक अलग रंग होता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “आज का रंग पीला है, इसलिए मैं चाहती हूं कि आप सभी भी पीले रंग के कपड़े पहनकर मां दुर्गा को शुभकामनाएं दें।” देबीना ने इस मौके पर अपने को-स्टार्स सुदेश जी और बिल्लो जी को भी याद किया और सभी को नवरात्रि व दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने संभावना सेठ संग गरबा डांस कर लूटी महफिल, VIDEO वायरल
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुर्गा पूजा मेरे बचपन की सबसे खूबसूरत यादों का हिस्सा है। मुंबई आने के बाद मैंने नवरात्रि के नौ दिनों की अलग रौनक देखी, जिसमें गरबा और संगीत का अलग ही मजा है। मां दुर्गा हर जगह हैं और सबको आशीर्वाद दे रही हैं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)