परिवार के साथ करने जा रहे हैं महाकुंभ स्नान, तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई दिक्कत
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है जहां करोड़ों की भीड़ एकत्रित हुई है। रोजाना संमग स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगती है। जहां 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान हुआ था। इस दौरान प्रयागराज के तट पर भगदड़ मच गई जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद भीड़ काबू में नहीं आई और लोगो अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वहीं 3 जनवरी के दिन भी शाही स्नान होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ कुंभ में स्नान करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें। ऐसा करने से आप सुरक्षित रहेंगे और आसानी सी महाकुंभ में शाही स्नान का आनंद भी ले पाएंगे।
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है लेकिन अमृत स्नान की वजह से यहां ज्यादा भीड़ होने की संभावना रहती है। ऐसे में अगर आप खास मौके जैसे मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि के समय संगम स्नान करने से बचें। परिवार के साथ इतनी भीड़ वाली जगह पर जाने से पहले वहां के बारे में जानकारी अवश्य ले लें।
प्रयागराज के आसपास के जिलों और शहरों के लोग वीकेंड यानी छुट्टियों पर महाकुंभ घूमने का प्लान करते हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार के समय तट पर ज्यादा लोगों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। साथ ही बस और ट्रेन में सफर करते समय भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इस दौरान जाते हैं तो आपको समस्या हो सकती है। प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए टिकट रिजर्वेशन करा लें जिससे आप आसानी से यात्रा कर सकें।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
महाकुंभ में कई सारे घाट बनाए गए हैं लेकिन ज्यादातर लोग संगम नोज पर जाने का प्रयाग करते हैं जिसकी वजह से भीड़ अनियंत्रित होने लगती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि लोग संगम नोज पर जाने से बचें। श्रद्धालु कुंभ मेला परिसर के कई घाटों पर स्नान कर सकेत हैं।
महाकुंभ में अगर आप अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं तो प्रसाशन उन्हें जल्द मिलवाने के काम भी कर रही है। अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं तो बच्चों का हाथ न छोड़ें। ज्यादा भीड़ में बुजुर्गों और बच्चों को ले जाने से बचना चाहिए। जिन व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्या है उन्हें महाकुंभ नहीं जाना चाहिए।