जुबीन गर्ग (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Zubeen Garg Poisoned: असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत के मामले में अब एक नया और बड़ा मोड़ सामने आया है। असम पुलिस ने हाल ही में सिंगर के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। अब शेखर ज्योति ने चौकाने वाला दावा किया है कि जुबीन की हत्या की साजिश रची गई थी, और इसे हादसा दिखाने के लिए सिंगापुर को चुना गया था।
दरअसल, शेखर ज्योति गोस्वामी ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के सामने बयान दिया है कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंता ने सिंगर को जहर देकर मारा है। शेखर ने बताया कि घटना के वक्त सभी लोग पैन पैसिफिक होटल में रह रहे थे और जुबीन का व्यवहार अचानक से असामान्य हो गया था।
‘फ्री प्रेस जर्नल’ की रिपोर्ट के अनुसार, शेखर ने दावा किया कि याट पार्टी के दौरान सिद्धार्थ शर्मा ने जहाज के कैप्टन से कंट्रोल छीन लिया, जिससे याट बीच समुद्र में डगमगाने लगी थी। उसी दौरान जुबीन गर्ग की तबीयत बिगड़ गई, उनके मुंह और नाक से झाग निकलने लगा, लेकिन सिद्धार्थ ने इसे हल्के में लेते हुए कहा कि ये सिर्फ एसिड रिफ्लक्स है।
शेखर ने आगे बताया कि जुबीन गर्ग को किसी भी तरह की मेडिकल हेल्प नहीं दी गई, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धार्थ ने खुद शराब और अन्य इंतजाम किए थे, जबकि ऑर्गनाइजर तन्मय फुकन को कहा गया था कि किसी तरह का ड्रिंक अरेंज न करें। शेखर के मुताबिक, जुबीन को तैरना आता था, इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हो सकती।
उन्होंने खुलासा किया कि जब जुबीन समुद्र में संघर्ष कर रहे थे, तो सिद्धार्थ चिल्ला रहे थे कि “जाबो दे, जाबो दे” (उन्हें जाने दो)। यही नहीं, उन्होंने सभी को वीडियो और तस्वीरें साझा न करने की चेतावनी भी दी थी। जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने भी पहले यह आरोप लगाया था कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने उनसे तस्वीरें और वीडियो देने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं
गौर करने वाली बात यह है कि जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हुई थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सिंगर की स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से मौत हुई, लेकिन गरिमा ने इस बात से इनकार किया था। वर्तमान में SIT ने 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं और दूसरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार जारी है।