
जैकलीन फर्नांडिस,सुकेश चंद्रशेखर,(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं एक्ट्रेस फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग और डांस की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। बीते कुछ सालों से ठग सुकेश चंद्रशेखर संग उनका नाम खूब जोड़ा गया। लेकिन एक्ट्रेस ने हर इस बात को इनकार किया।
दरअसल, जेल से अभिनेत्री का ये आशिक उन्हें अक्सर लव लेटर लिखता रहता है। ऐसे में अब खबरे सामने आई है कि ओटीटी पर एक्ट्रेस के इस लवर की कहानी को दिखाया जाएगा। हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस जैकलीन के कथित लवर पर डॉक्यू-सीरीज बनाई जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस को भी अप्रोच किया है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की रियल वजह क्या है…
लग्जरी गिफ्ट से लेकर वसूली करने तक दिखाई जाएगी सारी घटना
मिड-डे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सुकेश चंद्रशेखर के बारे में डॉक्यू-सीरीज बनने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कहा गया है कि इसमें कथित तौर पर किए गए लॉटरी घोटाले से लेकर लग्जरी गिफ्ट और वसूली करने तक की तमाम सभी घटनाओं को दिखाया जाएगा।
जैकलीन फर्नांडिस को भी किया गया है अप्रोच
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस को अप्रोच किया गया है। सूत्र ने जानकारी दी कि ‘वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो जानती हैं कि असल में क्या हुआ। इसके बारे में वह सीधे तौर पर जानकारी बता सकती हैं। उनकी स्पष्ट जानकारी कहानी को और ज्यादा असरदार बना सकती है।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि, जैकलीन कथित तौर पर निर्माताओं के इस प्रस्ताव के बारे में सोचने-समझने के लिए थोड़ा वक्त ले रही हैं। करीबी दोस्तों ने एक्ट्रेस को इस बारे में पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है कि उनकी कहानी को ओटीटी पर किस तरह से पेश किया जाएगा। फिलहाल इससे जुड़ी जानकारी को ऑफिशियल कंफर्म नहीं किया गया है और ना ही मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से कोई बाते सामने आई हैं।






