राज ठाकरे, शरद पवार व उद्धव ठाकरे (डिजाइन फोटो)
Opposition Rally In Mumbai: महाराष्ट्र में फर्जी वोटरों को लेकर अब विपक्ष ने 1 नवम्बर को विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है। इस रैली में एक बार फिर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ नजर आएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को अपने शिवतीर्थ आवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई।
इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि यह लड़ाई महाराष्ट्र के फर्जी वोटरों का पर्दाफाश करने के लिए आयोजित की गई है।
राज ने आगे कहा कि मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की आवाज मुंबई की सड़कों से दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए, उन्होंने अपने नेताओं को आदेश दिया कि मुंबई में एक ऐसी रैली निकाली जाए जो न भूतो न भविष्यति हो, यानी जो पहले कभी नहीं हुआ हो और भविष्य में भी न हो।
महाराष्ट्र में करीब 96 लाख फर्जी वोटर्स है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेताओं ने राज्य चुनाव आयोग से मिल कर ज्ञापन दिया, कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हम लोगों ने सड़कों पर उत्तर कर इसके खिलाफ आवाज को उठाने का फैसला किया है। मनसे प्रमुख ने कहा कि यह सही वोटरों को उनका हक दिलाने के लिए सत्य की लड़ाई है।
इस मार्च में दोनों ठाकरे भाई उद्धव और राज एक साथ नजर आएंगे। इस ठाकरे पॉवर का दम नजर आएगा। यह रैली हिन्दू जिमखाना मरीन लाइन्स से दोपहर एक बजे शुरू होकर आजाद मैदान में समाप्त होगा।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद व प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इस मार्च का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे करेंगे।
यह भी पढ़ें:- शिंदे ने खाेला शिकायत का पिटारा, दिल्ली में मोदी-शाह के साथ डेढ़ घंटे की मीटिंग, PM बोले- सब्र करो
राउत ने आगे कहा कि इस मार्च में शामिल होने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। संजय राउत ने कहा कि अगर चुनाव आयोग हमारे सामने कोई चुनौती रखता है, तो हम उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता ने भी शनिवार को मनसे प्रमुख से शिवतीर्थ पर जाकर मुलाकात की। इस रैली में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार, शेकाप, सीपीआई, सीपीआई के साथ-साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे।