फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh Air Force Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स के प्लेन क्रैश में बांग्लादेश फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर की मौत हो गई। सोमवार को उनका विमान उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज जा टकराया। जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यााद घायल है। सागर को बांग्लादेश के सबसे युवा और होनहार पायलट बताया जा रहा है।
जानकारी के मताबिक, तौकीर इस्लाम सागर बांग्लादेश वायुसेना के 76वें बीएएफए कोर्स के सदस्य थे और 35वें स्क्वाड्रन में तैनात थे। उन्होंने बतौर कैडेट PT-6 विमान पर अपने पहले 100 उड़ान घंटे पूरे किए थे, जो हर पायलट के प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। सोमवार को वो F-7 लाड़कू विमान में सवार थे, जहां उड़ाने भराने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी आ गई और विमान स्कूल परिसर से जा टकराया। हादसे के समय सागर की सांसे चल रही थी। लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।
तौकीर इस्लाम सागर न सिर्फ बांग्लादेश वायुसेना के एक होनहार और उभरते हुए अधिकारी थे, बल्कि वे उन युवा पायलटों में शामिल थे जिन पर देश की रक्षा और तकनीकी प्रगति की नींव टिकी हुई है। उनका असमय निधन बांग्लादेश वायुसेना के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।
सोमवार दोपहर सागर एक चीनी निर्मित एफ-7 बीजीआई फाइटर जेट से उड़ान पर थे। टेकऑफ के कुछ ही समय बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते वह नियंत्रण से बाहर हो गया और ढाका के उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया। इस हादसे में विमान में आग लग गई और तौकीर सागर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अस्पताल के आईसीयू में उनका निधन हो गया।
बांग्लादेश के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) विभाग के बयान के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान एफ-7 बीजीआई एक ट्रेनिंग फाइटर जेट था, जिसका उपयोग नए पायलटों को प्रशिक्षण देने और सीमित कॉम्बैट मिशनों के लिए किया जाता था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में खराबी आने लगी, जिसके बाद पायलट और नियंत्रण टावर के बीच संपर्क बना रहा।
ये भी पढ़ें: टूट रहा है इजराइली सैनिकों का मनोबल… दो सप्ताह में 5 सुसाइड, विपक्ष का हमला
तौकीर की मौत पर पूरे बांग्लादेश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें सोशल मीडिया पर देश का युवा हीरो और सच्चा देशभक्त बताया जा रहा है। उन्हें सम्मान में बांग्लादेश में एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है।