सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (सौ.सोशल मीडिया)
रांची : असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें 2500 रुपये देने थे, तो उन्हें चुनाव से पहले देना चाहिए था। अब वे घोषणा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद 2500 रुपये देंगे। इसको लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब यह जनता को तय करना है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर विश्वास करेंगे या इन धोखेबाजों पर।
हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के कामकाज पर भी जोर देते हुए कहा कि ED अपना काम करेगी, ED और CBI कभी उस व्यक्ति के घर नहीं जाती जिसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं होती है।
यह भी पढे़ं – जालना विधानसभा सीट : इस सीट पर कांग्रेस और शिवसेना का रहा है दबदबा, जनिए इस बार के चुनाव में किसे मिलेगी ताज
#WATCH रांची, झारखंड: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “अगर उन्हें (हेमंत सोरेन) 2500 रुपये देने थे, तो उन्हें चुनाव से पहले देना चाहिए था, अब वे घोषणा कर रहे हैं कि वे चुनाव के बाद 2500 रुपये देंगे। अब जनता तय करेगी कि वे… pic.twitter.com/x4pnswRfet — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
बैठक को लेकर सरमा ने बताया कि भाजपा की झारखंड चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और सीटों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक अच्छी रही, सीटों पर चर्चा हुई। कल यानी 15 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक है और उम्मीद है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सभी सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय हो जाएंगे।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि चुनाव आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा संपन्न कर ली है। ऐसे में संभवनाएं जताई जा रही है कि अगले चार से पांच दिनों के अंदर झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो जाएगा। ऐसे में झारखंड के राजनीतिक दल भी अपने कैंडिडेट के लिस्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – Covid-19 वैक्सीन की साइड इफेक्ट वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, जज बोले- सनसनी फैलाने का प्रयास