प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Jharkhand Grain Scam: झारखंड एसएफसी गोदाम से गायब हुए अनाज की अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह अनाज पीडीएस लाभार्थियों और आदिवासी परिवारों के लिए भेजा जाना था, लेकिन वितरण से पहले ही पूरा स्टॉक नदारद मिला।
यह गढ़वा जिले में एक साल के भीतर दूसरा बड़ा अनाज घोटाला है। मामले के सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। उपायुक्त (डीसी) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोदाम मैनेजर को निलंबित कर दिया, जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही, तीन मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) ने गोदाम का स्टॉक दूसरे केंद्र में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान पाया गया कि गोदाम से 27 ट्रक चावल और गेहूं का स्टॉक गायब है। तत्काल इस बात की सूचना डीसी को दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करने और उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया।
डीसी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों से पूछताछ शुरू हो चुकी है और जरूरत पड़ने पर एनफोर्समेंट एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी।
केतार प्रखंड के ग्रामीणों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है- बीते कुछ महीनों में कई बार गरीबों का अनाज बीच रास्ते से गायब हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, अनाज की काला बाजारी का एक संगठित नेटवर्क इलाके में सक्रिय है, जो सरकारी राशन को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता है। एक ग्रामीण ने बताया, “हमारे इलाके में राशन कई-कई महीनों से पूरा नहीं मिलता। अब पता चला कि गोदाम से ही अनाज गायब हो गया। आखिर गरीब खाएगा क्या?”
वहीं, भाजपा ने इस घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि “गढ़वा में अब घोटाले आम बात हो गई है। ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारी इस गड़बड़ी में शामिल हैं। जनता का हक बीच में ही हजम कर लिया जाता है।” उन्होंने मांग की कि इस मामले की सीबीआई या ईडी जांच कराई जाए ताकि असली दोषी सामने आ सकें।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कफ सिरप वाली याचिका, PIL पर भड़के CJI गवई, बोले- ‘डिसमिस्ड!’
जिला प्रशासन ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अगले 48 घंटों में रिपोर्ट मांगी गई है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।