राहुल गांधी (सौजन्य: एक्स)
रांची : झारखड में कल यानी 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है। पहले चरण में 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों के लिए मतदान होगा। ऐसे में पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है।
कांग्रेस पार्टी ने इसे सात वादे- पक्के इरादे के नाम से इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में पेश किया है। कांग्रेस ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना आदिवासी धर्म कोड को लागू करवाने का वादा किया है। मंईंया सम्मान योजना के राशी को बढ़ाकर 2500 रुपये करने को कहा है। अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनता है, तो इस राशी को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी जाएगी।
झारखंड में आदिवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो कमेटी द्वारा हर जिले में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया गया।
हमने पूरा प्रयास किया कि हमारा मेनिफेस्टो आम जनता का हो। ग्राउंड से जो रिपोर्ट आई, उसे देखते हुए हमारा मेनिफेस्टो जारी किया गया है।
हमने अपने घोषणापत्र… pic.twitter.com/ZRk90ZH3Ff
— Congress (@INCIndia) November 12, 2024
कांग्रेस ने रिजर्वेशन को लेकर कहा है कि एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण होगा साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा। कांग्रेस ने यह भी वादा किया है कि राशन वितरण 7 किलो ग्राम प्रति व्यक्ति किया जायेगा साथ ही गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450रू0 में दिया जायेगा।
युवाओ के रोजगार को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 15 लाख रुपये तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा। राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों के लिए धान के MSP को 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने की बात कही है। इसके साथ-साथ लाह साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि भी की जाएगी। इमली, महुआ, विरोंजी साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50% तक की वृद्धि की जाएगी।
कांग्रेस ने इस घोषणापत्र के साथ झारखंडवासियों के लिए कुछ प्रमुख संकल्प भी किए हैं, जिसमें पहले इस बात पर जोर दिया गया है कि गरीब परिवारों को फ्री बिजली 200 यूनिट से बढ़कर 250 यूनिट प्रति माह किया जाएगा। साथ ही कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। मॉब लिंचिग रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाये जाएंगे। अबुआ आवास योजना का दायरा बढ़ाकर राज्य के सभी गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें – झारखंड में हेमंत सोरेन का आगमन या सत्ता परिवर्तन? सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला रिजल्ट