झारखंड परीक्षा (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
झारखंड: परीक्षाओं के दौरान आए दिन नकल के मामले सामने आते रहते है, जिससे परीक्षा के सही मायने में कराए जाने पर अक्सर सवाल उठाए जाते है। इस गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
इस बार झारखंड में झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) चल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि इन परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा।
झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) ये 21 और 22 सितंबर को होगी, जो सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। इसके लिए झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है।
झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि इन परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा।
झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) के मद्देनजर, परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। pic.twitter.com/PkDRGIY5xu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
इस बार झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग 6,40,000 उम्मीदवारों परीक्षा देंगे। ये परीक्षा राज्य भर के अलग-अलग 823 परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी। परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है ताकि योग्य उम्मीदवार का चयन हो सकें और परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लाया सुनहरा मौका, लॉ ऑफिसर के पदों के लिए निकाली भर्तियां
इससे पहले ये देखा गया है कि कुछ छात्रों ने परीक्षा के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके अनुचित प्रथाओं का सहारा लिया था जो इंटरनेट/वाई-फाई कनेक्टिविटी पर के जरिए चल रहा था। इस बार झारखंड सरकार इन खामियों को दूर करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान आज और कल यानी 22 सितंबर को भी राज्य भर में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- इंजीनीयरों के लिए निकली सरकारी नौकरियां, जानें भर्ती से जुड़ी सभी जरुरी बातें, अभी करें अप्लाई