देवघर हादसा (Image- Social Media)
Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बस और ट्रक की भीषण टक्कर में कम से कम 5 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हालांकि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह हादसा देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना अंतर्गत जमुनिया चौक के पास हुआ। मंगलवार सुबह बिहार से कांवड़ियों को लेकर आ रही एक बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 5 कांवड़ियों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। इसमें मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल कांवड़िए बिहार के बेतिया और गया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन दिनों श्रावणी मेले के चलते झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। सावन के महीने में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत देश-विदेश के कई हिस्सों से श्रद्धालु बाबा की पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। देवघर आने वाले ज़्यादातर श्रद्धालु बासुकीनाथ भी जाते हैं। इस वजह से रास्ते में काफ़ी भीड़ होती है।
#WATCH | देवघर, झारखंड: सदर SDO रवि कुमार ने कहा, “सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई… 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो… https://t.co/KinhhAKIQv pic.twitter.com/MRu6gXfsiT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025
यह भी पढ़ें- Gumla Encounter: JJMP के 3 उग्रवादी मुठभेड़ में ढेर, AK-47 और 2 इंसास बरामद
बता दें कि देवघर में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले हैं।