terror attack
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी गतिविधियां लगातार रूप से बढ़ती जा रही है, जो कि देश के लिए एक संकट का विषय है। पिछले दिनों जम्मू के कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इसके एक दिन बाद जम्मू के डोडा में भी आतंकियों ने हमला कर दिया और लगातार आतंकियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए भारतीय सेना अब एक्शन के मोड में आती हुई दिख रही है जहां सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारी में जुटी भारतीय सेना ने जंगलो में पैरा कमांडो को उतारा है।
पांच जवानों के सहादत का बदला लेने के लिए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वान, पंजाब के डीजीपी समेत सेना और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी बैठक के लिए जिला पुलिस लाइन कठुआ पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एजेंसियां आपस में समन्वय मजबूत करने के लिए यह बैठक कर रही हैं।
लगातार बढ़ रही आतंकी हमले को रोकने और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज सुरक्षाबलों का कठुआ में मंथन होगा। इस बैठक के बाद गृह और रक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बता दें कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक समेत 23 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सेना के जवानों का सहादत का बदला लेने में जुटी भारतीय सेना ने सर्जिकल ऑपरेशन के लिए सेना के पैरा कमांडो जंगल में उतर गए हैं। हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। इससे पहले बुधवार को पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार खटियार भी माचेड़ी पहुंचे और घटनास्थल व ऑपरेशन का जायजा लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए बुधवार को तीसरे दिन भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। खराब मौसम और भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद सुरक्षाबल जुटे रहे।
ये भी पढ़े:- दिल्ली में BIMST-EC का आगाज आज से, विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर रहें मेजबानी
मिली जानकारी के अनुसार कठुआ के साथ-साथ उधमपुर और डोडा जिलों की सीमा से सटे जंगलों की भी तलाशी ली जा रही है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से भी पूछताछ की गई, जो हमले के वक्त सेना के काफिले के ठीक सामने गाड़ी चला रहा था। इसके साथ ही बता दें कि बदनोटा में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले के बाद अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही डोडा में मुठभेड़ के दूसरे दिन घने जंगलों की तलाशी ली गई।
ये भी पढ़े:- NEET पेपर लीक मामले में छात्रों को करना होगा इंतजार, अब 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई