भारतीय सेना (सोर्सः सोशल मीडिया)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर संदिग्ध आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना के जवान जल्द से जल्द आतंकियों को ढूंढकर उनकी नापाक कोशिशों को नाकाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में इस दिनों आतंकियों की ज्यादा गतिविधियां बढ़ गयी हैं। सेना लगातार उनकी इस हरकत का जवाब देने की कोशिश कर रही है। इसके पहले भी सेना ने कई आतंकियों को मुठभेड़ में मार भी गिराया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर इस आतंकियों के इस हरकत का भी भारतीय सेना जवाब देने को तैयार है।
बीते दिनों पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया करते हुए भारी मात्रा में ग्रेनेड बरामद किए थे। पुलिस और सेना के जवान अभी भी सर्च अभियान चला रहे हैं। इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इलाके में सेना के जवान चप्पे-चप्पे पर लगे हुए हैं। साथ ही ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इलाके में ग्रेनेड कैसे पहुंचा और ये सब किसने पहुंचाया है ?
कहा जा रहा है कि पाक समर्थित आतंकवादी काफी समय से घात लगाकर बैठे हुए थे, ताकि मौका देखते ही हमला कर सकें। उन्होंने इसी योजना के तहत सेना के पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसके बाद से सेना इलाके में एक्टिव होकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है। सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमले के जवाब में बड़ी कार्रवाई के भी मूड में है।