जम्मू शहर में हालात सामान्य (सोर्स- वीडियो)
श्रीनगर: पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगाने के बाद भारत ने राहत की सांस ली है। बीती रात जम्मू शहर में स्थिति सामान्य देखने मिली है। हालांकि, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दोबारा कश्मीर में फायरिंग की थी, लेकिन जम्मू के शहर में स्थिति सामान्य रही। ड्रोन या गोलीबारी से हमले की कोई खबर सामने नहीं आई है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। रात 8 बजे से ही पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएस पुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग कर रहा है। राजौरी में गोलाबारी (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन हमला हुआ। फायरिंग के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
#WATCH | J&K | Situation seems normal in Jammu city. No drones, firing or shelling was reported during the night. pic.twitter.com/Hu4JSo1dQv
— ANI (@ANI) May 11, 2025
हालांकि, जम्मू में शांति बनी रही। यहां कोई धमाके या गोलीबारी की आवाज सुनने नहीं मिली। यहां पाकिस्तान के तरफ से कोई हलचल देखने नहीं मिली है। लेकिन, भारतीय सेना अभी भी अलर्ट मोड पर ही है। भारत सरकार के तरफ से भी उन्हें छूट मिली है कि कोई भी हलचल दिखे तो वह सीधे कार्रवाई करें।
जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। जिसका बदला लेते हुए भारत ने 15 दिन बाद 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। लेकिन, इसके बाद से ही पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसका उसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब मिला था।
India-Pakistan War: जम्मू में LoC पर पाक गोलीबारी में एक BSF जवान शहीद, सात अन्य घायल
गौरतलब है कि सीजफायर पर सहमति बनने के बाद भी भारतीय सेना की सतर्कता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संघर्ष विराम के बाद भी जवान मोर्चे पर पूरी तरह मुस्तैद रहे। किसी भी संभावित हमले या अतिक्रमण से निपटने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। सेना के अफसरों ने कहा कि अब हर हरकत का उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।