पुंछ में राहुल गांधी (फोटो-सोशल मीडिया)
पुंछः जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाकों के हालात पहलगाम आतंकी हमले के बाद बदल गए हैं। पाकिस्तान और भारत के संघर्ष के बाद हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है। खिड़कियां दीवार से नीचे लटक रही हैं। घाटी में बने गरीबों के आसियाने दरक गए हैं। स्थानीय लोगों में सरकार के मुआवजे को लेकर के बाद भी मायूसी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित पुंछ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर बातचीत की।
भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद सीएम अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने का ऐलान किया है, लेकिन इस मुआवजे को लेकर लोग असंतुष्ट हैं। राहुल गांधी से बातचीत करते हुए एक युवक ने कहा कि कोई सुनने वाला नहीं है। मेरा घर पूरा टूट गया है। करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। मुआवजा एक से डेढ़ लाख के बीछ दे रहे हैं।
राहुल गांधी की भावुक पोस्ट
पुंछ में राहुल गांधी ने कई घरों का मुआयना किया। स्थानीय लोगों और पीड़ितों से बातचीत के बाद नेता प्रतिपक्ष ने उनकी बात राष्ट्रीय लेवल पर उठाने की बात कही है। वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए भावुक कैप्शन दिया है। गांधी ने लिखा कि ” आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं – उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा।
आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। पीड़ित… pic.twitter.com/CIDEXmqXxG — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2025
ना’पाक करतूत का शिकार बने परिवारों से मिले राहुल गांधी, बच्चों से कहा ‘आई लव यू’, देखें-VIDEO
‘बच्चों से बोले राहुल सब ठीक हो जाएगा’
इस दौरान राहुल गांधी ने बच्चों को हौसला देते हुए कहा कि राहुल ने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। इन हालात से बाहर आने के लिए आपको खूब पढ़ाई करनी होगी और दोस्त बनाने होंगे। इस दौरान राहुल को एक बच्चे ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में उसने अपने दोस्त को खो दिया है।