राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)
Ladakh Violence: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर एक नया बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और लेह प्रदर्शन में मारे गए 4 लोगों का जिक्र करते हुए कुछ कहा है उससे एक बार फिर घमासान मचना तय माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पहले भी लद्दाख हिंसा के लिए राहुल गांधी के एक्स पोस्ट को जिम्मेदार बताया जा चुका है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से गलत था। उन्होंने बच्चों को भड़काया है।
अब राहुल गांधी ने एक्स पर ही एक नई पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “लद्दाख के अद्भुत लोग, संस्कृति और परंपराएं भाजपा और आरएसएस के हमले का शिकार हैं। लद्दाखियों ने आवाज उठाई। भाजपा ने जवाब में चार युवकों की हत्या कर दी और सोनम वांगचुक को जेल में डाल दिया।”
रायबरेली सांसद ने पोस्ट में आगे लिखा, “हत्या बंद करो। हिंसा बंद करो। धमकी बंद करो। लद्दाख को आवाज़ दो। उन्हें आवाज़ दो। उन्हें छठी अनुसूची दो। अब राहुल गांधी के इस बयान को एक बार फिर उकसाने वाला वक्तव्य करार दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसे लेकर नया सियासी घमासान छिड़ना भी तय है!
लद्दाख को 6वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर एक्टिविस्ट और वैज्ञानिक सोनम वांगचुक के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन ने 24 सितंबर को लेह में हिंसक रूप ले लिया। जिसमें लोगों ने बीजेपी कार्यालय पर पथराव किया साथ ही आरपीएफ के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत भी हुई थी।
यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक का पाकिस्तान कनेक्शन? डीजीपी ने किया बड़ा दावा, जांच की आंच में तपकर बाहर निकलेगा सच
दरअसल, राहुल गांधी ने 18 सितंबर को एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “देश का युवा, देश के छात्र, देश की जेनरेशन Z संविधान की रक्षा करेगी, लोकतंत्र की रक्षा करेगी और वोट चोरी रोकेगी। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं। जय हिंद।” इस पोस्ट के ज़रिए राहुल गांधी ने जेनरेशन Z यानी युवाओं को देश का भविष्य बताया। उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वोट चोरी का ज़िक्र था।