जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को उतारा मौत के घाट (सोर्स:-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार बढ़ते आतंकी गतिविधियों के बीच सुरक्षाबलों का एक बड़ा एक्शन सामने आया है जहां तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
खबर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो अलग-अलग अभियानों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। माछिल सेक्टर में चल रहे अभियान में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि तंगधार सेक्टर में एक आतंकवादी मारा गया।
ये भी पढ़ें:-तेज बारिश से जलमग्न हुआ गुजरात, पीएम मोदी ने सीएम पटेल से बात कर लिया जायजा
जानकारी के लिए बता दें कि सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। वहीं बुधवार देर रात 57 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए माछिल सेक्टर में तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह को देखा, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। पहली मुठभेड़ बुधवार शाम को तंगधार सेक्टर में शुरू हुई, जहां शुरुआती गोलीबारी के बाद बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया गया।
सुरक्षा बलों ने बुधवार देर शाम कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर 57 राष्ट्रीय राइफल्स और 53 इंफैंट्री ब्रिगेड के जवानों ने माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें:-भारत से दोस्ती बढ़ाने को बेताब है पाकिस्तान, SCO Summit के लिए PM मोदी को किया आमंत्रित
इसके सात ही उन्होंने बताया कि करीब 19:40 बजे घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की हरकत देखी गई, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।” फिलहाल ऑपरेशन जारी है, अधिक जानकारी का इंतजार है।