कश्मीर में डल लेक के किनारे गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग
Srinagar Fire News: श्रीनगर के डलगेट इलाके में एक गेस्ट हाउस में भीषण आग लगने की खबर है। आग के बाद दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। हादसे के वक्त गेस्ट हाउस में कितने लोग मौजूद थे फिललहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। कश्मीर में इन दिनों काफी सैलानी आते हैं, क्योंकि यहां का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं होता है। पूरा कश्मीर बर्फ की सफेद चादर से पटा पड़ा है. कुदरत के इस नजारे का निहारने के लिए लाखों लोग पहुंचे हुए हैं। इस बीच ये आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Srinagar, Jammu & Kashmir: Three fire tenders have been rushed to the site after a fire broke out at a guest house in Srinagar’s Dalgate area. Further details are awaited. pic.twitter.com/PNWYpItYSI — IANS (@ians_india) January 24, 2026
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग इलेक्ट्रिक कंबल से भड़की हो सकती है। गेस्ट हाउस की लकड़ी की बनावट के कारण आग तेजी से फैल गई, लेकिन दमकलकर्मियों, स्थानीय लोगों और अधिकारियों की तुरंत कार्रवाई से यह पास के होटलों और अन्य गेस्ट हाउस तक नहीं पहुंच पाई।
दमकलकर्मी पानी की नाव के माध्यम से मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इससे पहले, गेस्ट हाउस के मालिक और स्थानीय लोगों ने वहां ठहरे मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी मेहमानों को पास के एक अन्य गेस्ट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में सक्रिय योगदान दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वर्तमान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में हिंदू छात्रा को जबरन पहनाया बुर्का, धर्म परिवर्तन का दबाव! 5 युवतियों पर FIR से सनसनी
इससे पहले डल लेक में ही एक हाउसबोट में आग लगी थी। सूचना मिलने पर, फायर सर्विसेज़ डिपार्टमेंट का रिवर फायर स्टेशन तुरंत मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आग आस-पास की इमारतों और हाउसबोट तक नहीं फैल पाई।