
RCB भगदड़ के बाद की तस्वीर (Image- Social Media)
Major Accidents in June 2025: साल 2025 में एक ओर देश ने कई उपलब्धियां हासिल की, वहीं दूसरी ओर उम्मीदों से ज्यादा घाव देकर गया। कहीं आस्था की भीड़ जानलेवा बन गई, कहीं जश्न मातम में बदल गया, तो कहीं तकनीक और लापरवाही ने सैकड़ों घरों के चिराग बुझा दिए। इन घटनाओं में प्रयागराज महाकुंभ की भगदड़ से लेकर हाल के दिनों में गोवा के नाइट क्लब में हुआ अग्निकांड शामिल है। दिसंबर के महीने में भी कई बड़े हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गंवाईं।
पिछले दो हफ्तों में देश के अलग-अलग राज्यों में तीन दर्दनाक बस हादसे हुए। तमिलनाडु के कडलूर में हुए दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भी टक्कर के बाद कई वाहन आपस में टकराए थे। इस हादसे के दौरान बसों में आग लग गई और 18 लोग मारे गए।
6 दिसंबर की रात गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड ने देश को झकझोर दिया। नाइट क्लब में लगी आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए। 27 सितंबर में तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की घटना हुई। यह घटना वेलुचमिपुरम में हुई थी, जब टीवीके नेता और अभिनेता विजय के एक बड़े कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा हुई। इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और 41 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा 60 से अधिक लोग घायल हुए।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल इन अभिनेत्रियों ने बदली ओटीटी की दुनिया, दिखाई महिला प्रधान कहानियों की ताकत
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़






