आज का मौसम ( एआई डिजाइन फोटो )
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी इलाकों तक एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। दशहरा की शाम शुरू हुई बरसात देर रात तक जारी रही। लगातार कई घंटों तक हुई बारिश से राजधानी का तापमान काफी नीचे चला गया। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए आज आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात से अब ठंडक का असर महसूस होने लगा है। आइए जानते हैं, आज देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार शाम हुई बरसात के बाद राजधानी का मौसम बदल गया और तापमान तेजी से नीचे आ गया। सुबह होते-होते हल्की ठंडक भी महसूस होने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार की बारिश तो बस शुरुआत थी इसका असली असर आज दिखाई देगा। अनुमान है कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश होगी। अगर पूर्वानुमान सही रहा तो पारा और नीचे जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में आज मौसम खराब हो सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अयोध्या, बहराइच, खीरी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और बांदा में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं बिहार में इस हफ्ते बारिश के आसार अधिक हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 3 से 7 अक्टूबर तक राज्य के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में आंधी और तेज बारिश दोनों देखने को मिल सकती हैं। साथ ही इस दौरान बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा।
आज पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:- ‘अपमान स्वीकार नहीं…’, ट्रंप के टैरिफ होंगे फेल, पुतिन ने किया भारत की नीतियों की जमकर प्रशंसा
इधर राजस्थान में भी बरसात का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही, सवाई माधोपुर, बारां उदयपुर, जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक और बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने का खतरा जताया गया है। आईएमडी का कहना है कि बारिश का यह दौर 7 अक्टूबर तक जारी रह सकता है।