अलकनंदा नदी में गिरी बस (फोटो- सोशल मीडिया)
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे के समय बस में 18 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है।
#WATCH | उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटों वाली बस के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, 7 लोग घायल हो गए। SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव व तलाशी अभियान जारी है।
वीडियो सोर्स: SDRF pic.twitter.com/diE6VXIQRO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
पुलिस के मुताबिक, हादसा रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास हुआ है। यहां एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। बस में 18 लोग सवार थे। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हादसे में 11 लोगों के लापता होने की भी सूचना है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त आईएएस विनय शंकर पांडे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटर बस के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।”
Uttarakhand | Garhwal Divisional Commissioner Vinay Shankar Pandey says, ” One person has died and seven people injured after an 18-seater bus fell into the Alaknanda river in Gholthir of Rudraprayag district. Teams of SDRF, police and administration are present on the spot for… https://t.co/ECyyfIrZ9V
— ANI (@ANI) June 26, 2025
वहीं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे।”
आज का मौसम: सूरत में बाढ़ जैसे हालात, राजस्थान-उत्तराखंड में रेड अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण तेज बारिश को बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते अलकनंदा नदी में भी पानी का बहाव तेज है।