वीडियो कॉल पर बब्लू (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: इजरायल और ईरान के बीच विध्वंसक जंग जारी है। मिडिल ईस्ट में भयंकर तनाव का माहौल है। इस बीच लोगों के मन में एक सवाल यह भी है कि जो भारतीय कामगार ने इजरायल में काम करने के लिए गए थे उनका क्या हाल होगा? वह सुरक्षित होंगे या नहीं? अब इन सवालों का जवाब मिल गया है।
भारत से काम करने के लिए इजरायल गए यूपी के बब्लू ने वीडियो कॉल पर युद्ध का ताजा हाल बयां किया है। वीडियो कॉल पर बब्लू ने बताया कि कोई परेशानी तो नहीं है, लेकिन डर तो है। कल मार दिया डेढ़ सौ और आज सुबह भी मार दिया है। कम से कम दो सौ को मार दिया है।
वीडियो कॉल पर बब्लू ने यह भी बताया कि जंग की वजह से यहां छुट्टी कर दी गई है। हम लोग जिस होटल में रह रहे उसके नीचे बंकर में बैठे हैं। वहीं, बंकर दिखाने की बात पर उन्होंने कहा कि इधर खुफिया एंजेंसी ने बोला है किसी को दिखाना नहीं है।
जब बब्लू से यह पूछा गया कि यहां से जो लोग वहां काम करने के लिए गए हैं उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है? इसके जवाब में बब्लू ने बताया कि नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है, इंडिया को बहुत सेफ्टी है…इंडिया के लोगों को बहुत सेफ्टी दी गई है। बब्लू को की गई इस वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।
“Koi problem nhi, India ko bahut safety di hai”
An Indian worker Babloo, resident of UP, currently in Israel shares update on the situation in the country amid the war with Iran. pic.twitter.com/P6b3tMywHr
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 17, 2025
इस दौरान बातचीत में बब्लू ने यह भी बताया कि उन्हें इजरायल गए हुए 10 महीने हो गए हैं और वहां वह एक होटल में काम करते हैं। इतना ही नहीं बब्लू ने यह भी बताया कि ईरान के हमलों के कई वीडियोज भी उन्होंने बनाए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईरान में परमाणु हथियार बनाए जाने की आशंका के चलते इजरायल ने शुक्रवार की रात को तेहरान पर हमला बोल दिया। वहां कई परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया साथ ही कई एटॉमिक साइंटिस्ट्स को मार गिराने का भी दावा किया। जिसके बाद ईरान ने भी इजराय के ऊपर जवाबी हमला बोला है।