स्मृति ईरानी- हज यात्री (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी (Union Minority Affairs Minister Smriti Zubin Irani) ने रविवार को हज सुविधा ऐप (Hajj Suvidha App) की शुरुआत की, जिससे इस वार्षिक तीर्थयात्रा पर जाने वाले लोगों को आवश्यक जानकारी, उड़ान विवरण तथा आवास जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी।
ईरानी ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला की मौजूदगी में यहां विज्ञान भवन में हज यात्रा- 2024 की तैयारियों के तहत प्रशिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 550 से अधिक प्रशिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
समन्वय, सुगमता और बढ़ता विश्वास!?
देश के यशस्वी पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में, हज यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं उनके लिए यात्रा सरल, सुखद एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में @MOMAIndia ने एक अहम प्रगति की है। हज 2024 हेतु आज विज्ञान भवन, नई… pic.twitter.com/jV1LyhEKhz
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 3, 2024
बयान के मुताबिक प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उन प्रशिक्षकों को संवेदनशील और शिक्षित करना है, जो हज यात्रियों को आगे का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीर्थयात्रियों को एक संतुष्टिदायक अनुभव मिले और वे तीर्थयात्रा के विभिन्न पहलुओं से अवगत हों। ईरानी ने हज यात्रा को सहज और अधिक आरामदायक अनुभव बनाने के सरकार के प्रयासों के तहत सभी हज यात्रियों के लाभ के लिए हज सुविधा ऐप की शुरुआत की।
(एजेंसी)