
सऊदी अरब बस हादसा, फोटो- सोशल मीडिया
Saudi Arabia Bus Tanker Crash: सऊदी अरब में उमरा यात्रा पर गए भारतीय श्रद्धालुओं की बस सोमवार तड़के एक डीजल टैंकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस आयुक्त के अनुसार, इस दुर्घटना में 45 लोगों की मृत्यु हुई है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 42 भारतीयों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने बताया है कि हादसे में कुल 45 लोगों की मृत्यु हुई है और सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में अधिकांश हैदराबाद के निवासी थे। बताया गया है कि ये यात्री 9 नवंबर को हैदराबाद से उमरा के लिए निकले थे। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
भारतीय उमरा यात्रियों से भरी एक बस मक्का से मदीना की धार्मिक यात्रा पर थी, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा भारतीय समयानुसार लगभग रात 1:30 बजे हुआ, जब बस मदीना के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टक्कर के कारण टैंकर में रिसाव हुआ और चिंगारी लगते ही पूरी बस में भीषण आग फैल गई। यह आग इतनी बेकाबू थी कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला, और दुर्घटना के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे।
VIDEO | Hyderabad: On the Saudi Arabia bus accident carrying Indian pilgrims, Police Commissioner VC Sajjanar says, “Forty-five people have died, and there is only one survivor who is currently in the hospital.”#SaudiArabiaAccident #Hyderabad #Pilgrims (Full video available… pic.twitter.com/yBZZq2Lkhh — Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास सऊदी अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक 24×7 कंट्रोल रूम भी शुरू किया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8002440003 है।
तेलंगाना सरकार भी सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली स्थित अधिकारियों को दूतावास के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है। सरकार ने तेलंगाना के पीड़ितों का विवरण एकत्र करने के लिए एक रेजिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया है और राज्य सचिवालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। कंट्रोल रूम के नंबर +91 7997959754 और +91 9912919545 जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 360 किलो विस्फोटक, तेज लाइट और एक गलती…कश्मीर के नौगामा थाने में हुए धमाके पर बड़ा खुलासा!
इस बीच, दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों ने केंद्र सरकार और तेलंगाना सरकार से शवों को वापस लाने और उन्हें सऊदी अरब जाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। हैदराबाद के एक स्थानीय निवासी मुफ्ती आसिफुल्लाह कासमी ने बताया कि उनके परिवार के सात सदस्य उमरा के लिए सऊदी अरब गए थे, और उन्होंने सरकार से उन्हें सऊदी अरब जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई है।






