नई दिल्ली: केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) इस समय स्विट्जरलैंड (Switzerland) के दौरे पर हैं। यहां भारत और स्विट्जरलैंड (India-Switzerland) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Agreement) पर समझौता हुआ है। जिसको लेकर पीयूष गोयल ने जानकारी दी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के रोमांचक अवसरों, साझेदारियों और नए अवसरों पर उपयोगी बातचीत की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय व्यापार प्रतिनिधियों के साथ एक दिलचस्प शाम बिताई। उन्होंने कहा कि भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते से उभरने वाले भारत और स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार और निवेश के लिए रोमांचक अवसरों, साझेदारियों और नए अवसरों पर गहन चर्चा हुई। गोयल ने सोमवार को पांच दिवसीय दौरे के तहत स्विट्जरलैंड की आधिकारिक यात्रा शुरू की। इस दौरान वह व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के लिए स्वीडन भी जाएंगे।
नई दिल्ली: केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) इस समय स्विट्जरलैंड (Switzerland) के दौरे पर हैं। यहां भारत और स्विट्जरलैंड (India-Switzerland) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Agreement) पर समझौता हुआ है। जिसको लेकर पीयूष गोयल ने जानकारी दी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के रोमांचक अवसरों, साझेदारियों और नए अवसरों पर उपयोगी बातचीत की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय व्यापार प्रतिनिधियों के साथ एक दिलचस्प शाम बिताई। उन्होंने कहा कि भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते से उभरने वाले भारत और स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार और निवेश के लिए रोमांचक अवसरों, साझेदारियों और नए अवसरों पर गहन चर्चा हुई। गोयल ने सोमवार को पांच दिवसीय दौरे के तहत स्विट्जरलैंड की आधिकारिक यात्रा शुरू की। इस दौरान वह व्यापार संबंधों को और मजबूत करने के लिए स्वीडन भी जाएंगे।