सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: देश भर में इन दिनों मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ी राज्यों में आफत का आलम है तो मैदानी इलाकों में भी लगातार झमाझम है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग ने कल भारत के पहाड़ी राज्यों में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान जताया है। जबकि, दक्षिण भारतीय राज्यों मे राहत की उम्मीद जताई है। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में रविवार के लिए किसी भी तरह चेतावनी नहीं जारी की गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भयंकर बारिश होने वाली है। इन तीनों ही राज्यों के हालात पहले से ही बदतर हैं। ऐसे में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
राजधानी दिल्ली और आस-पास के राज्यों में रविवार को झमाझम होने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में बहुत भारी बारिश होने वाली है। इन चारों ही राज्यों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब पहले से ही बाढ़ की चपेट में है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश होगी लेकिन पूर्वी यूपी को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, बात करें बिहार के मौसम की तो यहां बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजस्थान में इस बार मानसून आने की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य के पूर्वी हिस्से में बहुत भारी बारिश तो पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा बादल फटने का सिलसिला, रामबन जिले में फ्लैश फ्लड ने मचाई तबाही, 3 की मौत
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्य महाराष्ट्र में, विदर्भ, कोंकण और गोवा में झमाझम बारिश होने वाली है। इसके साथ ही गुजरात में भी जोरदार बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।