सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: समूचे देश में मानसूनी बारिश लगातार कहर बरपा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में 29 अगस्त को भयंकर बारिश हो सकती है।
शुक्रवार 29 अगस्त को देश के कई राज्यों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। तो चलिए जानते हैं कल का मौसम कैसा रहने वाला है।
शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, छतरपुर, द्वारका, पालम, हौज खास, मालवीय नगर और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
29 अगस्त को यूपी में बारिश से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। जबकि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और 1 से 2 सितंबर तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 30 अगस्त से 1 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है। कल झारखंड में भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में 29 अगस्त को बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। वहीं, हिमाचल में शुक्रवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के 6 जिलों उदयपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, मध्य प्रदेश के खरगोन, धार, अलीराजपुर, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट और मंडला में कल भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर दिखा दी अपनी औकात, भारत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पानी को बनाया हथियार
आईएमडी के मुताबिक को मध्य महाराष्ट्र के घाटों में भारी बारिश और पुणे, सतारा और कोल्हापुर के घाटों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि कोंकण, मराठवाड़ा और विदर्भ के कई जिलों में हल्की सी मध्यम बारिश का अनुमान है। इसी तरह का अनुमान गुजरात के लिए भी लगाया गया है।