सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: देश में मानसून की रफ्तार अब कम होती दिख रही है। लेकिन कुछ राज्यों में इसका असर अभी भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने कल यानी 12 सितंबर के लिए एक बार फिर यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं, दक्षिण भारत में इस दौरान मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। तो आइए आपको बताते हैं, कल उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्लीवासियों को अब बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 सितंबर यानी कल के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिन में तापमान बढ़ेगा, जिससे भीषण गर्मी और उमस का एहसास होगा और रात में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। यानी आने वाले 3 से 4 दिनों के दौरान ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर को एक बार फिर आसमानी आफत लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से इस दौरान सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
बिहार में कल यानी 12 सितंबर को एक बार फिर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बिजली गिरने और गरजने की भी चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी चंपारण, सारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर में भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है।
इसके अलावा कल यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र के मराठावाड़ा और विदर्भ में जोरदार बारिश होने वाली है। जिसकी दस्तक अभी से हो चुकी है। वहीं, नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर, मिजोरम नागालैंड और त्रिपुरा में भी बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
उत्तराखंड में कल यानी 12 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तर काशी, उधमसिंह नगर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: सामान्य स्थिति में है मानसून द्रोणिका, कई राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए क्या कहता है IMD
हिमाचल प्रदेश में कल यानी 12 सितंबर को लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, कल किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है। बता दें कि पिछले 4 महीनों में हिमाचल में बाढ़ और बारिश की घटनाओं में 400 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है।