सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हुई उथल-पुथल से समूचे देश भर में एक बार फिर बारिश का सिलसिला चल निकला है। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। नॉर्थ-ईस्ट का हाल भी बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार 6 अक्टूबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, सोमवार को कश्मीर से लेकर अरुणाचल तक मूसलाधार बारिश होने वाली है। IMD ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में जारी किया है। इसके साथ ही कई अन्य राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को बादलों की आवाजाही तो चलती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई है। हालांकि, सोमवार को यहां बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मध्यम बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बूंदा-बांदी हुई है। बिहार में भी कुछ ऐसा ही हाल-ओ-हवाल देखने को मिला है। इन दोनों ही राज्यों में सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, सोमवार को कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होने वाली है। IMD ने इन तीनों ही राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए, यहां के बाशिंदों को सावधान रहने की सलाह दी है।
पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके में शनिवार और रविवार को भयंकर बारिश देखने को मिली है। ऐसा ही आलम पड़ोसी राज्य असम और मेघालय में दिखाई दिया। हालांकि, सोमवार को इससे थोड़ी सी राहत मिलने वाली है। IMD ने कल पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग में मौत का मातम: कुदरत ने काल बनकर निगल लीं 14 जिंदगियां, VIDEO में देखें भयावह मंजर
उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर के अलावा कई अन्य राज्यों में भी कल बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है।