आज कोलंबो का मौसम क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा सकता है। दोपहर 2:30 बजे के आसपास हल्की गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस समय तापमान करीब 28°C रहेगा और बारिश की संभावना लगभग 33% है। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे होनी है, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है।
3:30 से 4:30 बजे के बीच बारिश तेज हो सकती है और इसकी संभावना बढ़कर 60% तक पहुंच सकती है, जिससे खेल में बाधा आ सकती है। हालांकि, शाम होते-होते यानी 5:30 बजे के बाद बारिश थोड़ी कम होने की उम्मीद है। 6:30 बजे के बाद आसमान में बादल तो बने रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना घटकर 20–24% तक रह जाएगी। हालांकि, मौसम का मिजाज पूरे दिन बदलता रह सकता है। उम्मीद है आज का खेल देखने को मिले।
कब तक है इस मुकाबले का कट-ऑफ टाइम
बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाता, तो रात 8 बजे तक इंतजार किया जाएगा। इसके बाद भी खेल शुरू नहीं हो सका, तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर, आज के मैच पर मौसम का खतरा बना हुआ है। फैंस को बारिश से परेशान होना पड़ सकता है, लेकिन शाम को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: सोनी लिव नहीं यहां फ्री में देखें भारत-पाक महामुकाबला, जानिए मैच की टाइमिंग
वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार , सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह।