सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS)
IMD Weather Update: जिस तरह से बुझते हुए दीये के लौ तेज हो जाती है, ठीक वैसा ही हाल मानसून का दिखाई दे रहा है। रुखसती की कगार पर आकर भी यह कहर बरपाने से बाज नहीं आ रहा है। जिसका उदाहरण आज कई राज्यों में देखने को मिला है। इस बीच मौसम विभाग ने कल यानी बुधवार 24 सितंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून कल भी कई राज्यों में तबाही मचाने वाला है। हालांकि पहाड़ी इलाकों और उत्तर-पश्चिमी राज्यों को बारिश से तो राहत रहेगी लेकिन यहां के बाशिंदों को उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है। तो चलिए जानते हैं आपके इलाके में कल मौसम कैसा रहेगा…
मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक मानसून देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से से विदा ले चुका है। बुधवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, गोवा और उत्तर प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा गया है। इसके साथ ही अरुणाचल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी को चेतावनी नहीं जारी की गई है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मूसलाधार बारिश के कारण बिजली का करंट लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। लगभग चार दशक के बाद हुई इतनी भारी बारिश के कारण हवाई, रेल और सड़क परिवहन को प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार को दो दिन पहले ही पूजा की छुट्टियां घोषित करने पर मजबूर होना पड़ा है। चौबीस घंटे से भी कम समय में हुई 251.4 मिलीमीटर बारिश 1986 के बाद सबसे अधिक बारिश है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आसमानी संकट , 6 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट
वहीं, पश्चिम बंगाल में कल भी जोरदार बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने सूबे के हिमालयी हिस्से में तो किसी तरह की वार्निंग नहीं जारी की गई है। लेकिन तटीय हिस्से में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तटीय पश्चिम बंगाल के अलावा कल ओडिशा और छ्त्तीसगढ़ में बहुत बारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इन दोनों ही राज्यों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।