कोलकाता में भारी बारिश, फोटो- सोशल मीडिया
Heavy Rain in Kolkata: कोलकाता के कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव हो गया है। इसी दौरान करंट लगने की वजह से 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शव अब भी पानी में तैर रहे हैं क्योंकि बिजली के तारों की वजह से रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया है। प्रशासन और आपात सेवाएं स्थिति संभालने में जुटी हैं।
कोलकाता में कालिकापुर, बेनियापुकुर, गरियाहाट और नेताजी नगर में अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई। सभी की मौत का कारण जलभराव वाले इलाकों में करंट लगना बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया था और वहीं खुले बिजली के तार भी बहते पानी में डूबे हुए थे। यही जानलेवा साबित हुआ।
मौके पर राहत कार्य प्रभावित हुआ है क्योंकि बिजली के तार अब भी पानी में मौजूद हैं। शवों को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका है। स्थिति बेहद संवेदनशील है और प्रशासन किसी तरह की जल्दबाजी से और जोखिम नहीं उठाना चाहता। बिजली विभाग को पूरी तरह से पावर सप्लाई काटने के निर्देश दिए गए हैं।
कोलकाता में सोमवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। कई घरों के गेट जलमग्न हो चुके हैं। लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए घुटनों तक पानी में चलना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम, परिवहन बाधित और सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।
कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जलनिकासी के लिए पंपिंग स्टेशन के जरिए पानी निकालने का प्रयास कर रहा है। कई पंप स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है और नगर निगम की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। इसके बावजूद भारी जलभराव के कारण निकासी प्रक्रिया धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के चलते मंगलवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी ऐप या वेबसाइट से लेकर ही यात्रा शुरू करें। कुछ रूटों पर ट्रैफिक बाधित होने से एयरपोर्ट तक पहुंचने में समय लग सकता है।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) जसराम मीणा ने बताया, “सियालदह के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हुआ है। दक्षिण खंड की ओर जाने वाली ट्रेनों को सियालदह स्टेशन से… pic.twitter.com/9bKAyZc12c — IANS Hindi (@IANSKhabar) September 23, 2025
रेलवे की ओर से पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा ने बताया, “सियालदह के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हुआ है। दक्षिण खंड की ओर जाने वाली ट्रेनों को सियालदह स्टेशन से समय पर रवाना नहीं किया जा सका था। संचालन अब प्रारंभ हो चुका है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। पूर्ण तरीके से अब संचालन शुरु हो चुका है।”