टमाटर के दाम (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मौसम में बदलाव के साथ सब्जियों के किमतों में भी बदलाव आने शुरू हो गए हैं। कई शहरों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई शहरों में टमाटर की कीमत 60-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। हालांकि बढ़ती दामों को लेकर सरकार की ओर से नया एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि दक्षिणी राज्यों के बाजारों में जल्द ही फसल आने वाले हैं। जिससे की कीमतों में थोड़ी गिरावट आएगी।
केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से बताया गया कि मानसून में हो रहे अचानक बदलाव से आपूर्ति बाधित हुई है। पहले तेज गर्मी फिर अचानक से भारी बारिश की वजह से जून और जूलाई के महीने में टमाटर का उत्पादन कम हुआ। इस महीने को कम उत्पादन वाला महीना कहा जाता है। जिसका असर दामों पर दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर 70 रुपये, किराना स्टोर में 75 रुपये और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 86 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर मिल रहे थे।
वहीं टमाटर व्यापारी संघ का कहना है कि पहले भीषण गर्मी फिर भारी बारिश से उपज अच्छी नहीं हुई। जिसका नुकसान खरीदारों के साथ किसानों को भी उठाना पड़ा। अभी दिल्ली में हिमाचल से टमाटर मंगाए जा रहे हैं। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर और कर्नाटक के कोलार जैसे प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों के टमाटर भी जल्द ही बाजार में आने वाले हैं। जिससे सप्ताह के अंत तक किमतों में गिरावट आ सकती है। हालांकि कुछ व्यापारियों का मानना है कि मानसून के समय में सब्जियों के उपज और ट्रांसपोर्टेशन पर खास असर पड़ता है, जिससे की सब्जियों की कीमतों में उछाल संभव है।
टमाटर के अलावा प्याज और आलू भी बाजार में मंहगे हैं। पिछले साल की तुलना में लगभग क्रमश 80% और 55% प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। इस साल प्याज का उत्पादन पिछले साल से काफी घटना भी है। जिससे की सब्जी की किमतों में आठ गुना उछाल था। टमाटर के अलावा भी सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। बाजार में प्याज, टमाटर, लहसुन, शिमला मिर्च, भिंडी समेत कई हरी सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।